भाजपा नेता के फार्म हाउस में जिस्म फरोशी का धंधा, तीन मंजिल भवन में 30 कमरे




Listen to this article


योगेश शर्मा
भाजपा नेता के फार्म हाउस में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था। तीन मंजिल के इस भवन में 30 कमरे है। जहां से छह नाबालिगों को छुड़ाया गया तथा 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना मेघालय की है।
मेघालय पुलिस ने वेस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय तुरा के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस पर दबिश दी। फार्म हाउस पर कथित तौर पर वेश्यालय चल रहा था।
फार्म हाउस भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक का बताया गया है।फार्म हाउस के मालिक भाजपा नेता बर्नार्ड एन मराक फिलहाल फरार है। हालांकि मराक ने बयान जारी कर बताया कि उनको फंसाने और बदनाम करने की साजिश है।
पुलिस की बरामगी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 27 वाहन, 30 हजार नकद, 500 पैकेट कंडोम और 400 शराब की बोतल बरामद की है।