नेपाल से पहुंचे हरिद्वार, कराया चारधाम यात्रा का पंजीकरण




Listen to this article
  • दोपहर तक 500 यात्रियों ने कराया ऑफलाइन पंजीकरण

न्यूज 127
चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पहले दिन दोपहर तक ही 500 पंजीकरण दर्ज हो गए। पंजीकरण केंद्र पर सुबह से देश के अलग-अलग राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले यात्रियों ने पंजीकरण केंद्र पहुंच कर अपना पंजीकरण कराया। ये पंजीकरण उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री बद्रीनाथ, केदारनाथ के दर्शनों के लिए कराए गए।

सोमवार सुबह से पंजीकरण केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से शुरू करायी गई। नेपाल से आने वाले 35 यात्रियों ने भी चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन केंद्र पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं, उनके पूरे परिवार का रजिस्ट्रेशन बहुत अच्छी तरीके से हुआ, सभी ने कहा कि हम देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को आने के लिए कहा, इतनी अच्छी व्यवस्थाओं को देख सभी श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। वहीं दोपहर तक 500 से ज्यादा यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया