न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से छह प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगी।
कैबिनेट ने कृषि व कृषक कल्याण विभाग में 46 पदों की सीधी भर्ती के लिए नियमावली को मंजूरी दी है।
खनन विकास विभाग बागेश्वर में 18 पदों को सृजित किया गया है। इस पर मुहर लगी। 0
सिंचाई विभाग में 53 किलोमीटर बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रस्ताव लाया गया है, पांच निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के पांच गेस्ट हाउस को पीपीपी मोड पर डेवलप किये जाने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।
पैरामेडिकल कोर्सेज में काउंसिल बनाने को मंजूरी मिली है।
महिला बाल विकास एक परसेंट आबकारी विभाग में मिलने वाले सेस के लिए नई नियमावली को मंजूरी मिली है।