कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले—“हरिद्वार के मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मिलेगी प्राथमिकता”




Listen to this article

हरिद्वार।
कैबिनेट मंत्री एवं चिकित्सा व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार के मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 142 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अस्पताल में 3 प्रतिशत से अधिक रेफरल केस पाए जाने पर जिम्मेदारी सीधे चिकित्सक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और डिप्टी सीएमओ तक तय की जाएगी।

प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी के हरिद्वार, जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के दृष्टिकोण और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में डॉक्टर पहुंचाना अब प्राथमिकता

डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार लंबे समय से पहाड़ों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है, जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। लेकिन अब सरकार ने अपने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नई चिकित्सक टीम तैयार की है, जिससे जल्द ही पहाड़ी जिलों के अस्पतालों को विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों से सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का अस्पताल भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

नर्सिंग और पैरामेडिकल सेवाएं होंगी अत्याधुनिक

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि नर्सिंग और पैरामेडिकल ढांचे को आधुनिक बनाने का काम तेज़ गति से जारी है। सरकार 287 नए डॉक्टरों की भर्ती कर रही है, जिसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे आने वाले समय में स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

संविदा पर रिटायर्ड डॉक्टरों की लगेगी ड्यूटी

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अगले दो वर्षों तक राज्य में डॉक्टरों की कमी बनी रह सकती है। इस स्थिति को संभालने के लिए सरकार रिटायर्ड चिकित्सकों को संविदा पर नियुक्त करने जा रही है। इसके साथ ही 4 से 5 लाख रुपये मासिक पैकेज पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती का भी निर्णय लिया गया है, ताकि गंभीर सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकें।

कुंभ 2027—स्वास्थ्य सुविधाओं की होगी विश्वस्तरीय तैयारी

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग बेहद सक्रिय है। बड़े पैमाने पर प्लानिंग की जा रही है ताकि कुंभ पर्व में लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

स्वास्थ्य विभाग में जवाबदेही

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अनावश्यक रेफरल पर सख्ती की जा रही है।यदि किसी अस्पताल में 3 प्रतिशत से अधिक रेफरल पाए जाते हैं, तो संबंधित डॉक्टर ही नहीं, बल्कि सीएमओ और डिप्टी सीएमओ भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

निजी अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर बढ़ी निगरानी

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ छापेमारी उनके निर्देश पर की जा रही है। साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भी गहन जांच कराई जा रही है ताकि भ्रूण लिंग जांच सहित किसी भी अवैध गतिविधि को पूरी तरह रोका जा सके। उनहोंने कहा कि आने वाले महीनों में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनका सीधा लाभ पहाड़ों और मैदानी दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व चैयरमेन प्रदप चौधरी व तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।