कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की डीएम के साथ कोरोना के संबंध में बैठक




Listen to this article

नवीन चौहान

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ जनपद में कोरोना वायरस के समबन्ध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां ,सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।

  • जिलाधिकारी ने संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक्शन प्लान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बताया।
  • जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन शासन की सभी गाइड लाइनों का पालन कर रहा है।
  • इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।
  • कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी टीम निष्ठा के साथ जुटी हुई है।
  • बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कोरोना वायरस महामारी के बीच संकट की इस घड़ी में सफाई व्यवस्था को बनाये रखने वाले कोरोना वॉरीअर से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना।
  • मंत्री मदन कौशिक ने सभी को खुद की सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए जागरूक किया।
  • बैठक में डीएम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।