केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कुंभ मेला-2021 के कार्यो की समीक्षा




Listen to this article

सोनी चौहान
केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार 12 फरवरी 2020 को विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हरिद्वार कुम्भ मेला-2021 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यों में तेजी लाई जाये। मंत्री ने अतिमहत्वपूर्ण कुम्भ मेला-2021 के 48 चयनित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये, कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए, वित्तीय नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए, आकस्मिक के साथ ही समयबद्ध निरीक्षण करने निर्देश दिये।
इस अवसर गढ़वाल सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी मेला संजय गुंज्याल, अपर सचिव शहरी विकास विनोद सुमन एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद थे।