न्यूज127
देहरादून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में उस गंदे धंधे का पर्दाफाश किया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। किराये के मकान की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। सोमवार देर रात हुई दबिश में पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और तीन पुरुषों को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि इस घिनौने कारोबार का सरगना राजकुमार फरार हो गया।
सभ्य समाज के नाम पर कलंक
वार्ड नंबर-5 स्थित मकान का दरवाज़ा जैसे ही पुलिस ने तोड़ा, भीतर का नज़ारा शर्म से सिर झुका देने वाला था। अलग-अलग कमरों में महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस मकान की दीवारें लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलानी चाहिए थीं, वही मकान शर्मगाह बन चुका था। बरामद आपत्तिजनक सामग्री और नगदी इस बात का गवाह बनी कि यह धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा था।
मकान मालिक से लेकर दलाल तक
पूछताछ में मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने सब कुछ उगल दिया। राजकुमार नामक अपराधी ने यह मकान किराये पर लिया था और उसी की सरपरस्ती में यह गंदा धंधा चलता था। फोन पर सौदेबाज़ी, बाहर से महिलाओं को बुलाना और ग्राहकों से पैसा ऐंठना—सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा था। केयरटेकर जय नारायण खुद पैसे वसूलकर ग्राहकों को महिलाओं तक पहुँचाता था। यानी जो समाज का भरोसेमंद होना चाहिए था, वही दलाल बन बैठा।
पुलिस की सख्ती, गिरफ़्तारी की लिस्ट
पुलिस ने मौके से पाँचों आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें हरि किशोर, विक्की, आंचल और सिमरन के नाम शामिल हैं। राजकुमार, जो पहले भी जिस्मफरोशी के मामलों में जेल की हवा खा चुका है, अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिशें दे रही है।
समाज के लिए आईना
यह मामला सिर्फ अपराध का खुलासा नहीं है, बल्कि समाज के लिए आईना है। किराये के मकान में इस तरह का धंधा चलना साफ करता है कि हमारी लापरवाही ही अपराधियों की ताकत है। अगर पड़ोसी और मकान मालिक सजग होते तो यह गंदा धंधा इतनी दूर तक न फैल पाता।
पुलिस का संदेश
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि देहरादून पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त है। एसएसपी के निर्देश और टीम की त्वरित कार्रवाई से जिस्मफरोशी का यह अड्डा ध्वस्त हुआ। पुलिस का साफ कहना है कि फरार राजकुमार को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।





