नवीन चौहान.
प्रतापगढ़ के लीलापुर में सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक टैंकर सवारी से भरे टैम्पो पर जा पलटा। इस हादसे में टैम्पो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। टैम्पो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था जबकि टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर सवारी से भरे टैंपो पर पलट गई। इससे टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। जिसके बाद रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। मृतकों में कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। अन्य की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा