टैम्पो पर पलटा कैंटर आठ की मौत, कई गंभीर रूप से घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रतापगढ़ के लीलापुर में सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक टैंकर सवारी से भरे टैम्पो पर जा पलटा। इस हादसे में टैम्पो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है। टैम्पो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था जबकि टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर सवारी से भरे टैंपो पर पलट गई। इससे टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। जिसके बाद रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। मृतकों में कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। अन्य की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है।