हरिद्वार
सीबीएसई सीईओ देहरादून के तत्वावधान में डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार में “साइबर सुरक्षा और बचाव” विषय पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डीपीएस रानीपुर सहित हरिद्वार एवं रुड़की के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों से आए शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा डिजिटल युग में सुरक्षित व्यवहार के लिए उन्हें सक्षम बनाना रहा।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में यूपीईएस, देहरादून की प्रोफेसर डॉ. तनु सिंह एवं सतर्कता और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय प्रतिष्ठित वक्ता गर्वित दुग्गल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। साइबर हमलों से स्वयं को सुरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यशाला का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में डॉ. तनु सिंह ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डिजिटल युग में व्यक्तिगत व संगठनात्मक डेटा की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। साइबर सुरक्षा न केवल हमारी संवेदनशील जानकारियों की गोपनीयता बनाए रखती है, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विश्वास भी कायम करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साइबर एथिक्स का पालन करना आज के समय में बेहद जरूरी है। इंटरनेट और डिजिटल तकनीक का उपयोग करते समय नैतिक नियमों और मूल्यों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।
दूसरे चरण में गर्वित दुग्गल ने साइबर अपराध की गंभीरता और उसके विभिन्न स्वरूपों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी मनोवैज्ञानिक युक्तियों के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर उन्हें डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं। विभिन्न वास्तविक केस स्टडी, प्रेरक वीडियो, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन एवं समूह चर्चा के माध्यम से उन्होंने शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए।

कार्यशाला अत्यंत क्रियात्मक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रही। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरे मनोयोग से सहभागिता करते हुए अपने अनुभव साझा किए। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस सफल कार्यशाला का समापन किया गया।



