सुरभि सिंह
कप्तान ने थाना प्रभारी को बदल दिया। उनके स्थान पर उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान को बहादराबाद थाने के प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बहादराबाद थाने के प्रभारी संजीव थपरियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक की तैनाती दी है। जबकि उनके स्थान पर रूड़की कोतवाली में तैनात रणवीर सिंह चौहान को बहादराबाद थाने का नया प्रभारी बनाकर भेजा है।
बताते चले कि युवा उप निरीक्षक संजीव थपरियाल मेहनती और व्यवहार कुशल पुलिसकर्मी है। उन्होंने भगवानपुर और बहादराबाद थाने के प्रभारी के तौर पर कार्यरत रहने के दौरान अपनी काबलियत को साबित किया। क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रियता हासिल की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विश्वास के जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के साथ—साथ बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी उल्लेखनीय कार्य किया। लेकिन डेंगू की चपेट में आने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और शारीरिक कमजोरी हुई। जिसके चलते उन्होंने स्वयं ही पुलिस कार्यालय में अटैच करने का अनुरोध किया। फिलहाल बहादराबाद थाने की जिम्मेदारी और जनता की सुरक्षा का दायित्व रणवीर सिंह चौहान के कंधों पर आ गया है।
कप्तान ने बदल दिए थाना प्रभारी और चौहान को दी जिम्मेदारी




