कप्तान की चेकिंग में खुली गश्त की पोल: चौकी इंचार्ज सस्पेंड और सीओ तलब




Listen to this article


काजल राजपूत
पुलिस कप्तान की रात्रि चेकिंग में रात्रि गश्त की पोल खुल गई। एसएसपी अजय सिंह शहर में बैरियर की चेकिंग पर अचानक निकल गए। सहारनपुर चौक के पास बैरियर पर कमी पाए जाने पर एसएसपी अजय सिंह ने रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब कर लिया। जबकि जोगीवाला बैरियर पर कमी पाए जाने पर सीओ डालनवाला को हिदायत दी गई। एसएसपी आगे बढ़े तो हर्रावाला बैरियर पर पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिली। जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए सीओ डोईवाला को अपने कार्यालय में तलब किया है। एसएसपी अजय सिंह के इस रात्रि औचक निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।