कार लूट की घटना का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में कार लूट की घटना का उधमसिंहनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कार लूट में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद किया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने 1500 रूपये इनाम की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक 26 जून को ग्रीन पार्क निवासी जसविंदर सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था कि 25 जून को उसकी कार को टेस्ट ड्राइव करने की बात कहते हुए अबरार अंसारी और वंश मखीजा ने लूट लिया था। तहरीर के आधार पर FIR NO 180/2024 धारा 392 भा०द०वि पंजीकृत किया गया था।

एसएसपी के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीमों ने कार लूटने वाले अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली गई। इस दौरान पता चला कि लूटी गयी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुये बिहार के मोतीहारी जनपद ले जाया गया है।

इसी बीच पुलिस ने नामजद आरोपी अबरार अंसारी को साम्या लेक सिटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त वंश मखीजा निवासी 182/2 विवेकानन्द नगर आवास विकास रुद्रपुर व अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जतिन पुत्र स्व० विनोद निवासी ग्राम बेरिया दौलत को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि कार लूट के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई है। अभियुक्त से गाड़ी खरीदने वाले सहअभियुक्तों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी है। जिसके आधार पर शीघ्र ही गाड़ी की बरामदगी हेतु टीमें रवाना की जा रही है।