भाजपा के पूर्व पार्षद पर सरकारी जमीन खुद-बुर्द करने पर मुकदमा




Listen to this article

काजल राजपूत
भाजपा के एक पूर्व पार्षद सरकारी जमीन को खुद-बुर्द करने के मामले में बुरी तरह फंस गए है। पार्षद पर आरोप है कि बैरागी कैम्प में स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन की खरीद फरोख्त की है। सिंचाई विभाग की जांच के बाद आरोप की पुष्टि हो गई।

उत्तरी खंड गंगा नहर हरिद्वार के जिलेदार आराजी द्वितीय ने पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कनखल पुलिस को दी है। कनखल पुलिस को दी गई तहरीर में जिलेदार ने बताया कि बैरागी कैंप की भूमि कुंभ मेले के लिए आरक्षित है। पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल ने नियम विरुद्ध तरीके से बिक्री की है। बताते चलें कि २०१९ में पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल ने कुम्भ मेला की तकरीबन 500 वर्ग फीट भूमि को 100 रूपए के स्टाम्प पर अनुबंध के तहत गाजियाबाद यूपी निवासी महेंद्र सिंह यादव पुत्र पंत सिंह यादव को बेच दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय जांच की गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है