रानीपुर में युवकों का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, मुकदमा दर्ज




Listen to this article


हरिद्वार।
रानीपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देता एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने दिनदहाड़े दो युवकों का अपहरण कर उन्हें सुनसान स्थान पर ले जाकर लाठी-डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता उषा देवी पत्नी पदम सिंह, निवासी पूरणपुर साल्हापुर रानीपुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 23 दिसंबर को उनका पुत्र अवनीश अपने साथी आर्यन के साथ टिहरी से वापस घर लौट रहा था। दोनों बहादराबाद से ऑटो में सवार थे। इसी दौरान रास्ते में पथरी क्षेत्र के कुछ युवकों ने ऑटो रुकवाया और जबरन दोनों को नीचे उतार लिया।
आरोप है कि रजत, दीक्षित, कार्तिक और आजाद नाम के युवक अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को मोटरसाइकिलों पर बैठाकर पीर मार्ग की ओर ले गए। सुनसान स्थान पर पहुंचते ही आरोपियों ने लाठी, डंडों और बेल्ट से अवनीश और आर्यन की जमकर पिटाई की। जब दोनों ने बचने का प्रयास किया तो मारपीट और तेज कर दी गई तथा उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए।
बताया गया कि मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह दोनों युवकों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि जाते-जाते बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में चार नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।