नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। सोमवार को 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 2, बहादराबाद से 2, लक्सर से 2, रुड़की से 13, भगवानपुर से एक, अन्य जिलों से 4 मरीजों के मामले सामने आए। जबकि कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 15 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया। 1399 लोगों के सैंपल लिए। जिले में अब तक 10397 मरीजों के मामले आ चुके हैं। मामले आने पर अभी तक 185792 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 184691 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 912 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है।
कोरोना के फिर से आए 24 मरीजों के मामले, 56 भर्ती


