CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 88.39 प्रतिशत बच्चे हुए पास




Listen to this article

न्यूज 127.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिये। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा को लेकर छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट DigiLocker के जरिए देख सकेंगे। परीक्षा परिणामों के अनुसार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 88.39 रहा है।

परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए साइट पर दिये गए निर्देशों को फालो करना होगा।

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है