सीबीएसई बोर्ड 1 से 15 जुलाई तक करायेगा बची हुई परीक्षा, सुनिए क्या कहा केंद्रीय मंत्री निशंक ने




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को दी।
रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई की बची हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच होंगी। गौरतलब है कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को लंबे वक्त से इंतजार था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं।
इस वक्त देश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इन परीक्षाओं की तारीख जारी की गई हैं।