नवीन चौहान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होगी। 10वीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक खत्म होंगे। वही 12वीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च 2020 को समाप्त होंगे।
हरिद्वार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य श्री पीसी पुरोहित जी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने डेट शीट जारी की है। एक बार एग्जाम कुछ वक्त पूर्व में हो रहे है। उन्होंने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई में जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थी तनाव रहित होकर पढ़ाई करें। परीक्षा से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभी काफी वक्त है। बच्चे अभी से अपनी पढ़ाई में जुट जाए।
cbse ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की जारी की डेट शीट



