भूप्पी पांडे का कातिल गौरव गुप्ता यूपी से गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस ने भूप्पी पांडे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दूसरे फरार हत्यारोपी गौरव गुप्ता को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस की किरकिरी हो रही थी। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। आरोपियों के साथ पुलिस के संबंधों को लेकर शिकायतों का दौर जारी था। लेकिन आरोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दिन रात दबिश दे रही थी। पुलिस को सफलता मंगलवार की शाम को मिली। पुलिस ने यूपी के मैनपुरी के पास से फरार हत्यारोपी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसका भाई सौरभ गुप्ता पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी सुनील मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश जारी कर रहे थे।
एसएसपी सुनील मीणा ने बताया कि मृतक भुप्पी पांडे के साथ आरोपी गौरव गुप्ता और उसके भाई सौरभ गुप्ता का लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद रविवार के दिन मृतक भुप्पी पांडेय और आरोपी गौरव और सौरभ के बीच जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई थी। जिस दौरान आरोपी गौरव ने भुप्पी की लाइसेसी बंदूक से उसे 3 गोली मार दी और उसके बाद दूसरे आरोपी सौरभ ने भुप्पी को 5 गोली मारी जिसमे उसकी मौत हो गयी, पुलिस का कहना है कि घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी आरोपी से बरामद कर ली है। बताते चले कि आरोपी सौरभ और गौरव के कारनामों की फेरहिस्त बहुत लंबी है। इन दोनों भाईयों ने हल्द्वानी के कई लोगों को चूना लगाया है। पीड़ित लोगों की रकम हड़पने के बाद उनको धमकाते थे। पुलिस से अपनी मजबूत प​कड़ का हवाला देकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाते थे। पीड़ित जनता पुलिस के पास जाने से कतराती थी। इसी कारण इन दोनों भाईयों की गुंडागर्दी बढ़ती चली गई। पुलिस की आंख तब खुली जब इन दोनों भाईयों ने पूरी हल्द्वानी में दहशत पैदा कर दी। फिलहाल पुलिस के लिए राहत की बात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *