सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा




Listen to this article

न्यूज 127.
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं पोषण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये कि गर्भवती लाभार्थियों के एएनसी चैकअप बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओें को विभाग द्वारा फोन करवाए जाये। उद्योगों में कार्यरत गर्भवती महिलाओें के लिए paid अवकाश की सुविधा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा PNDT Act के तहत प्रसव पूर्व भ्रूण की जाँच के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की प्रत्येक माह सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। लिंगानुपात के आंकडे स्पष्ट न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह के अंदर गांव वार डाटा उपलब्ध कराया जाये जिससे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देकर रेटियो को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर कार्यवाही की जा सके। इससे नीति आयोग को भेजी जाने वाली जनपद की प्रगति में सुधार किया जा सकेगा।
समीक्षा बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, स्वास्थ्य विभाग से डा0 कोमल, डा0 आरती बहल, अपर सांख्यकीय अधिकारी सुभाष सिंह शाक्य, एन0 एच0 एम0 से निम्मी राणा, अंजना आदि उपस्थित रहे।