न्यूज 127. हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने जनपद के बेरोजगार युवाओं, किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार परख योजनाओं के लिए बैंकों को ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को दिए।
बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने पाया कि कई बैंकों के शाखा प्रबन्धक/ प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुए, जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लीड बैंक अधिकारी/ एलडीओ (देहरादून)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिए है कि आज की बैठक में जो बैंक अनुपस्थित पाए गए है उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी बैंकों को यह भी निर्देश दिए है कि डीएलआरसी की बैठक में सभी बैंक पूर्ण तैयारी के साथ आए एवं सक्षम अधिकारी ही बैठक में उपस्थित हो, जिन्हें बैंको को उपलब्ध कराए गए आवेदनों के बारे में पूर्ण जानकारी हो।
आवेदक को उपलब्ध कराए जानकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए ही कि विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु पात्र लाभार्थियों के जो भी आवेदन पत्र बैंकों को उपलब्ध कराए जाते है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपल्ब्ध करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा ऋण देने में अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए, यदि किन्ही कारणों से ऋण उपलब्ध करना संभव नहीं हो पाता है तो आवेदक कर्ता को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराए ऋण
सीडीओ ने ऋण जमा अनुपात (C D Ratio) की समीक्षा करते हुए 40 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंक शाखाओं को अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध करना सुनिश्चित करे जिससे कि वह अपना लक्ष्य हासिल कर सके, उन्होंने सभी बैंक पर प्रबन्धकों को यह भी निर्देश दिए है कि विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने एवं ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए वर्तमान समय में जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित हो रहे बहुउद्देशीय शिविरों में भी बैंक शाखाएं अपना स्टॉल लगाए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करना सुनाश्चित करे। उन्होंने सभी विभागों एवं बैंक प्रबंधकों से उपेक्षा की है की उनके द्वारा जो भी डेटा वेब साइट पर जो भी डेटा /अपलोड किया जाता है उसका किसी भी प्रकार की भिन्नता नहीं होनी चाहिए।
जनपद में 28 लाखा 69 हजार से अधिक जनधन खाते
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जनपद में 30 सितंबर 2025 तक कुल 2869961 बचत खाते खोले जा चुके है तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 651017 व्यक्तियों को बीमा किया जा चुका है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 166857 व्यक्तियों का बीमा किया जा चुका है,अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जनपद में योजना के प्रारंभ से लेकर 30 सितंबर 2025 तक 154570 व्यक्तियों को जोड़ा जा चुका है।
ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
बैठक में एलडीओ आरबीआई (देहरादून) सीरज कुमार अरोड़ा, डीडीएम नाबार्ड अखिलेश डबराल, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी,जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, सहायक निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा,सहायक निर्देशक डेयरी ओंकार नाथ सहित संबंधित अधिकारी विभिन बैंकों के शाखा प्रबन्धक /प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।



