हरिद्वार में चकबंदी लेखपाल ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
विजिलेंस की टीम ने एक चकबंदी लेखपाल को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की ओर से सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत अंकित करायी गयी थी कि उसकी माता जी के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि, को आबादी में परिवर्तित करने की एवज में क्षेत्र के चकबन्दी लेखपाल बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही है।

शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह, को शिकायतकर्ता से 2500 रूपये की रिश्वत लेते हुए चकबन्दी कार्यालय बसेड़ी खादर, लक्सर जनपद हरिद्वार, से सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।