न्यूज़ 127।
उत्तराखंड में जल्द ही सरकार प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ देने की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए निजी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड़ो को आरक्षित करने की व्यवस्था की तैयारी है। ताकि प्रदेश के मरीजों को योजना का लाभ समय से मिलकर इलाज उपलब्ध हो सके।
प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को पांच लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दे रही है। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों सहित तमाम निजी अस्पतालों में लोग उपचार भी करा रहे हैं। हालांकि प्रदेश में कई प्राइवेट अस्पताल ऐसे भी हैं जो आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध नहीं हैं। लेकिन अब जल्द ही प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराना अनिवार्य करवाना होगा।
बता दें कि प्रदेश के कुछ निजी अस्पातलों में आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल योजना में सूचीबद्ध नहीं है उन अस्पतालों में 10 से 15 बेड आरक्षित किए जाएंगे। इस दिशा में उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।