उत्तराखंड में बारिश होने के आसार, कई जनपदों आरेंज एलर्ट




Listen to this article

काजल राजपूत.
उत्तराखंड में आज मौसम बदला हुआ दिखायी देगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज सोमवार को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी—बारिश हो सकती हैं। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी।