सावरकर और जिन्ना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही दी ऐसी बात




Listen to this article

काजल राजपूत.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीर सावरकार को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने की थी और सावरकर को भाजपा अपना ईष्ट मानती है।

हरीश रावत हरिद्वार के ज्वालापुर में सदस्यता कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश के अंदर दो देशों की बात और मुसलमान के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर जी ने कही थी। सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। मोहम्मद अली जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे।

पूर्व सीएम ह​रीश रावत ने इस दौरान भाजपा पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश और देश से खदेड़ा जाएगा। कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गंगा सबको लेकर चलती है। वैसे ही सनातन रूपी गंगा भी लेकर चलती है। ये उस गंगा का भारत है और इस भारत को जो लोग बांटने की कोशिश करेंगे। उनके लिए देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है। इसलिए भाजपा को खदेड़ना समय की आवश्यकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *