उत्तराखंड में आईपीएस के कार्यक्षेत्रों में हुए बदलाव, इन्हें मिली जिम्मेदारी




Listen to this article

नवीन चौहान
डीजीपी अशोक कुमार ने चार्ज संभालने के बाद कई आईपीएस के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। जिसमें ———
— अपर पुलिस महानिदेशक पीवीके प्रसाद को पीएसी का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
— पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा को फायर सर्विस से हटाकर दूर संचार का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
— पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल को पीएसी और एसडीआरएफ से हटा दिया है।
— पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमान को पुलिस दूर संचार से हटाकर साइबर, अपराध एवं एटीएस, अपराध एवं कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
— पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी से बदलकर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण का चार्ज दिया है।
— पुलिस उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल को एसटीएफ से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक, दूर संचार, पी एंड एफ, एसडीआरएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
— पुलिस महानिरीक्षक मुख्तार मो​हसिन को पीटीसी से हटाकर पुलिस महानिदेशक फायर का चार्ज दिया है।
— पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश भरणे को कार्मिक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, एसटीएफ का चार्ज सौंपा है।
— पुलिस उप महानिरीक्षक नीरू गर्ग को सतर्कता और पीएसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
— पुलिस उप महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल को सीआईडी का चार्ज सौंपा है।
— पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव स्वरूप को ट्रेनिंग, कमनिदेशक, पीटीसी नरेंद्रनगर की जिम्मेदारी दी है।
— पुलिस कार्मिक निरीक्षक अजय सिंह को एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है।