नवीन चौहान
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर उधमसिंह नगर में एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ताबड़तोड़ छापेमारी कर चरस तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड ने सभी जनपदों को थाना स्तर पर ANTE(एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे। डीजीपी के निर्देशों के अनुपालन में उधमसिंह नगर में भी एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स गठित की गई है। तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रम्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। नशे के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल के निकट पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने चैकिंग के दौरान करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास से आरोपी अमित नागपाल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 09 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर को मय मो० सा० के 2 किग्रा 78 ग्राम चरस व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि विगत काफी समय से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चरस बेचने में संलिप्त है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अमित नागपाल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 09 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर उम्र 40 वर्ष
बरामदगी मालः
1.2 किग्रा 78 ग्राम चरस
2- एक अदद मोटर साइकिल
3- एक अदद एंड्रोईड फोन
पुलिस टीम : - श्री भूपेन्द्र भंडारी क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय
2- श्री ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेड़ा - उ०नि० नरेन्द्र अधिकारी
4- उ०नि० जितेन्द्र सिंह - कानि० इरशाद उल्ला
- कानि० दीपक कुमार



