मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने की जन सुनवाई, 35 समस्याओं का मौके पर निस्तारण




Listen to this article


न्यूज127, हरिद्वार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा कुल 92 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से 35 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सुनवाई में दर्ज शिकायतों का समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, जिन प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण आवश्यक है, वहां संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई करें और उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनपदवासियों को समय पर न्याय और सुविधा देना है। इस हेतु जन सुनवाई कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया जाएगा।

जन सुनवाई में उठे प्रमुख मुद्दे:
कालेवाला ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सरकारी राशन वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।
शिवराम सिंह, ग्राम सभा नारसन खुर्द ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
प्रधान शमशेर अली ने ग्राम पंचायत लालवाला खालसा में जर्जर पंचायत घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग रखी।
हरवेंदर और दीपक, ग्राम सजनपुर पीली, ब्लॉक भगवानपुर से, ग्राम समाज की भूमि को प्रॉपर्टी डीलरों से मुक्त कराने की शिकायत की।
वासु चौहान ने ग्राम कटारपुर अलीपुर, ब्लॉक बहादराबाद में हर घर जल योजना में अनियमितताओं और पाइप लाइन लीकेज की शिकायत की।
मो. तालिब ने ग्राम इब्राहिमपुर में पानी की टंकी तक सड़क निर्माण की मांग उठाई।
बालादेवी (निवासी गोविंदपुरी, हरिद्वार) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान की मांग रखी।
ग्राम लालवाला खालसा के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की भूमि की स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
प्रधान महिपाल सिंह धीमन (ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बुजुर्ग) ने राशन कार्डों की जांच और पात्रता के अनुसार नए कार्ड बनाने की मांग की।
वरुण कुमार चौहान ने सीतापुर वार्ड 59 के पंचायती घर पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत दी।
मालती देवी (ग्राम दादूवास ग्रांट) ने नदी के कटाव को रोकने के लिए पत्थर की पिचिंग करवाने की मांग की।
मंजीत सिंह (ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर) ने अधूरे पार्क के निर्माण कार्य को पूरा कराने का आग्रह किया।
बलबीर सिंह (ग्राम डालूवाला खुर्द) ने भूमि की पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा।

बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी:
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार सचिन कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी उपस्थित रहे।