खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत




Listen to this article

न्यूज 127.
खानपुर विकासखंड कार्यालय के सभागार में ब्लॉक प्रमुख नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शिरकत की। ब्लॉक प्रमुख नीतीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक के दौरान उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधियों ने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया, बीडीसी बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर अधिक शिकायतें आई, मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में सभी समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए। पेयजल की समस्या सहित चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें भी सुनी, बीडीसी बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आ रही सभी समस्याओं का जल्दी निराकरण कर लिया जाएगा, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी गांव में ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए साथ ही समयबद्धता के साथ उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के अलावा आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकियों का उपयोग कृषि के क्षेत्र में करते हुए अवाकंडो , मशरूम, ड्रेगन फ्रूट आधी की खेती की जा सकती है। बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुलता है, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही निर्देश दिए कि किराए के भवन में संचालित ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र जिनमें बिजली एवं पानी की सुविधाएं नहीं है उन सभी आंगनवाड़ियों केंद्रों में 15 दिन के अंदर विद्युत कनेक्शन और पानी का कनेक्शन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही परियोजना निर्देश ने यूसीसी पंजीकरण के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं के अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा पंजीकरण करवाए। बैठक के संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी ममता द्वारा किया गया। बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख नीतिश कुमार,ज्येष्ठ प्रमुख वैशाली,उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल ,परियोजना निदेशक के एन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी, बीडीसी मेंबर सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।