मुख्यमंत्री ने हरिद्वार समेत प्रदेश के कई जिलों को दी विकास नई रफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127. देहरादून।
धार्मिक, औद्योगिक और आयुष की दृष्टि से महत्वपूर्ण हरिद्वार जनपद से जुड़ी विकास योजनाओं को केंद्र में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में लगभग 51 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृतियों से हरिद्वार सहित कई जनपदों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, जनसुविधाओं के विस्तार और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी (औषधि निर्माणशाला) को और अधिक सक्षम बनाने के लिए प्रसंस्करण कार्य हेतु औद्योगिक शेड एवं भंडारण सुविधा के निर्माण के लिए 25.74 करोड़ की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं निदेशालय भवन के विस्तारीकरण के लिए 7.44 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इन योजनाओं से हरिद्वार आयुष उत्पादन एवं शोध के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में उभरने की दिशा में अग्रसर होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखते हुए चम्पावत स्थित राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस के विस्तारीकरण, जीर्णोद्धार एवं अनुरक्षण कार्य हेतु 11.41 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं नगरीय विकास के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नगला क्षेत्र में एलईडी एवं स्ट्रीट लाइटों की स्थापना हेतु 99.17 लाख तथा प्रदेश के 14 नगर निकायों में कूड़ा उठान के लिए वाहनों की खरीद हेतु 15.95 लाख की मंजूरी दी गई है, जिससे स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

जनता तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत समस्त जनपदों की न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में शिविरों के आयोजन हेतु 3.16 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की है। इस अभियान के माध्यम से जन समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन के अंतर्गत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चमोली जनपदों में ट्रेकिंग रूट, मेला स्थल विकास, सीसीटीवी स्थापना और आदर्श ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों सहित कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।