मुख्यमंत्री ने सभी स्थानांतरण किए स्थगित, उत्तराखंड में लॉकडाउन के संकेत




Listen to this article


नवीन चौहान

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी स्थानांतरण अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिए है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश सरकार प्रभावशाली कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टवीटर के माध्यम से जानकारी दी कि पुलिस एवं अन्य विभागों के प्रशासनिक एवं अनुकंपा के आधार पर स्थानांतरण को छोड़कर शेष सभी स्थानांतरण अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिए गए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श कर रही है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति और लॉकडाउन के दौरान उठने वाले आर्थिक संकट पर रणनीति बनाई जा रही है। कुल मिलाकर आने वाले दिन कोरोना संकट के रहने वाले है।