मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख, जानमाल की सुरक्षा प्राथमिकता




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तरकाशी के धराली गांव में आयी आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां अधिकरियों को तुरंत मौके पर जाकर राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं वहीं आपदा पर गहरा दुख भी जताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से पानी के साथ मलबा आया है। जिससे मौके पर भारी नुकसान हुआ है। हमारा प्रयास है सभी को जल्द से जल्दी राहत दी जाए। प्रशासन के लोग पहुंच रहे है, सेना भी वहां पहुंच रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच कर राहत बचाव में जुट गई हैं। कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी को बचाना है। जानमाल की सुरक्षा की जाए, इसलिए राहत कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये गए हैं।