मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले कुंभ के श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा




Listen to this article


गगन नामदेव
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव और विभागीय सचिवों से बैठक में प्रदेश में विकास को विजन पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सर्वागीण विकास करना हम सभी का दायित्व है। जिसको सभी को मिलकर पूरा करना है। वही हरिद्वार कुम्भ पर्व के पहले शाही स्नान पर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
बीजापुर गेस्ट हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश देते हुए कहा कि कुंभ में किसी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के तमाम व्यापक प्रबंध कराना सुनिश्चित किया जाए। आगंतुक श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक पवित्र स्नान कर सकें। संतों का सम्मान सबसे ऊपर है। कुम्भ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें। उत्तराखण्ड का विकास हम सभी का दायित्व है। सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आरके सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, दिलीप जावलकर, श्रीमती सौजन्या सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।