डीएम सी रविशंकर के निर्देशों पर परिवहन विभाग की छापेमारी, 32 चालान एक वाहन सीज





गगन नामदेव

जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने हरिद्वार के अलग—अलग स्थानों पर ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए और एक वाहन को सीज किया गया। जबकि एक आटो वाहन में 15 सवारियां बैठाई हुई थी।
कांवड़ यात्रा और कुंभ पर्व के मददेनजर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने परिवहन विभाग को ओवर चार्जिंग व ओवरलोडिंग को रोकने के संबंध में निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, पंतद्वीप, ऋषिकुल और रानीपुर मोड़ पर आटो थ्रीव्हीलर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग में करीब ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के चालान किए। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 32 चालान और एक वाहन सीज किया है। अगर कोई यात्रियों से ओवरचार्जिंग करने की शिकायत मिली तो विधिक कार्रवाई की जायेगी। शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9411112156 तथा यातायात पुलिस के मोबाइल नंबर 8266830054 पर सूचना दे सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *