मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया बनभूलपुरा का दौरा, सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
हल्द्वानी के बनभूपुरा में गुरुवार शाम हुई हिंसा और आगजनी के दूसरे दिन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा किया। उन्होंने बनभूलपुरा थाने जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण की कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों पर दंगाइयों द्वारा हमले किए जाने का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्रशासन और सरकार की तरफ से किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी घायल पत्रकारों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।