नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों पर हरिद्वार जनपद पुलिस का आप्रेशन मुक्ति शुरू हो चुका है। करीब एक माह तक चलने वाले आप्रेशन मुक्ति के तहत पुलिस गरीब बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाते हुए शिक्षा से जोड़ने का कार्य करेंगी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भिक्षा नहीं शिक्षा प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर नगर क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की यह टीम विभिन्न चरणों में कार्य करते हुए समाजसेवी संस्थाओं की मदद से गरीब बच्चों को खोजकर उनके शिक्षा संस्थानों तक पहुंंचाने का कार्य करेगी। विगत वर्ष इस आप्रेशन मुक्ति को काफी सराहा गया था।
नोडल अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आप्रेशन मुक्ति को सफल बनाने के लिए चार टीम गठित की गई है। प्रथम टीम की कमान उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा, दूसरी टीम की कमान उप निरीक्षक अंबरीष कुमार,तृतीय टीम की कमान महिला उप निरीक्षक पूनम प्रजापित और चतुर्थ टीम की कमान उप निरीक्षक गिरीश चंद्र को दी गई है। प्रत्येक टीम में पांच और छह कांस्टेबल व महिला कांस्टेबलों को शामिल किया गया है। जीआरपी की एक टीम अलग से शामिल है। जिसकी कमान उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी जीआरपी देहरादून को दी गई है। इसके अतिरिक्त विधिक टीम और तकनीकि टीम भी सहयोग करेगी। पहले चरण में बच्चों की तलाश करने का कार्य किया जायेगा। सभी टीम प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
गरीब बच्चों का खिलेगा बचपन और चेहरे पर मुस्कराहट, हरिद्वार पुलिस का आप्रेशन मुक्ति प्रारंभ



