घर बैठे आलसी हो गए बच्चे, स्कूल जाने से कतरा रहे




Listen to this article

संजीव शर्मा
कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने से भले ही आनलाइन क्लास चल रही हो लेकिन बच्चे घर बैठे आलसी हो रहे हैं। रात में देर तक जागना और सुबह देर से उठना उनकी आदत बन गई है। यही नहीं अब यदि अभिभावक उनसे स्कूल जाने की बात करते हैं तो वह स्कूल जाने के लिए इंकार कर रहे हैं। बच्चों की इस आदत मां बाप परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह ऐसे में क्या करें। कुछ मां बाप अपने बच्चों की काउंसिलिंग भी करा रहे हैं।
लॉकडाउन में मिली रही छूट के बाद अब सरकार ने 19 अक्तूबर से स्कूल खोलने की सहमति दी है लेकिन इसके लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है। स्कूल खोले जाने के निर्णय से स्कूल संचालक तो खुश हैं लेकिन बच्चे तनाव में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतर बच्चे यही कह रहे हैं कि वह अभी स्कूल नहीं जाएंगे। बच्चों के इस जवाब से अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर बच्चे अब आनलाइन क्लास में भी मन लगाकर पढ़ायी करते नहीं दिख रहे हैं। कुछ बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि बच्चे आनलाइन ​क्लास के बहाने गेम खेलते नजर आते हैं। ऐसे में उन पर अंकुश कैसे लगे समझ नहीं आ रहा है। एक अभिभावक ने बताया कि उनका बेटा आनलाइन क्लास की बात कहकर सुबह से ही मोबाइल आन कर लेता है लेकिन जब उन्होंने देखा तो पता चला कि वह गेम खेल रहा है। एक अन्य अभिभावक ने बताया कि उन्होंनें अपने बेटे को स्कूल जाने के लिए समझाने का प्रयास किया है, अभी वह स्कूल जाने से बिलकुल इंकार कर रहा है। देर रात तक टीवी देखता है सुबह देर से सो कर उठता है। पूछो तो कहता है कि उसके दोस्त भी तो देर से ही सोकर उठते हैं।