“डीएम अंकल के मैसेज का बच्चे करते रहे इंतजार, ठंड में स्कूल जाएंगे बच्चे”




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
कड़ाके की ठंड के बीच हरिद्वार के हजारों स्कूली बच्चे रविवार देर शाम से ही “डीएम अंकल” के मैसेज का बेसब्री से इंतजार करते रहे, लेकिन स्कूलों की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ। ठंड और घने कोहरे के बावजूद बच्चों को सोमवार को नियमित रूप से स्कूल जाना पड़ेगा।
विदित हो कि रविवार को बहुत ज्यादा ठंड रही। इसी के चलते सोमवार को मोबाइल पर छुट्टी की सूचना तलाशते रहे बच्चे ही नहीं, बल्कि घरों में बच्चों की मम्मियां भी उम्मीद लगाए बैठी रहीं कि शायद ठंड को देखते हुए प्रशासन स्कूलों में अवकाश घोषित कर दे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और कोई संदेश नहीं आया।
अभिभावकों का कहना है कि ठंड का असर बच्चों की सेहत पर पड़ सकता है, ऐसे में प्रशासन को मौसम की गंभीरता को देखते हुए समय रहते निर्णय लेना चाहिए था। वहीं, बच्चे भी मायूस नजर आए, क्योंकि उन्हें आखिरी पल तक छुट्टी की उम्मीद थी।
फिलहाल डीएम कार्यालय की ओर से कोई अवकाश आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे ठंड के मौसम में भी स्कूलों की दिनचर्या सामान्य है।