डीएवी सेंटेनरी स्कूल के बच्चों ने तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में जीते रजत पदक




Listen to this article


नवीन चौहान

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के बच्चों ने पंजाब में फील्ड तीरंदाज़ी एसोसिएशन की राष्ट्रीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किए। प्रतियोगिता अमृतसर में दिनांक 26 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। डीएवी जगजीतपुर के स्वाधीन सारंगी और आदित्य प्रताप सिंह ने प्रतिभाग किया तथा दोनों ही विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीते। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार कपिल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर ध्यान देने के लिए उन्होनें बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें लक्ष्य साधने का मंत्र दिया। उन्होनें कहा कि कोई हमारे बारे में क्या विचार रखता है, उस पर ध्यान न देते हुए जो विद्यार्थी अपने काम को तल्लीनता से करता रहता है वह एक दिन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है।