DAV पब्लिक स्कूल देहरादून के बच्चों ने किया श्रमदान, चलाया स्वच्छता अभियान




Listen to this article

नवीन चौहान.
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोन देहरादून में गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर को ‘श्रमदान दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण तथा डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया के नेतृत्व में शिक्षकों, छात्रों तथा कॉलोनी वासियों के सहयोग से स्वच्छता कार्य को संचालित किया गया।

इस स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और अपना योगदान देते हुए गाँधी जी के आदर्शों, श्रम एवं स्वच्छता के महत्त्व को जाना।

अभियान के दौरान बच्चों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वयं ही स्वच्छता रखनी होगी। हम स्वयं जागरूक होंगे तभी यह अभियान सफल हो सकेगा।