चाइनीज मांझे से कोई जख्मी हुआ तो दुकानदार पर दर्ज होगा मुकदमा




Listen to this article

नवीन चौहान
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने हरिद्वार की जनता को चाइनीज मांझे से जख्मी होने से बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने पतंग विक्रेताओं को जागरूक करते हुए चाइनीज मांझे को नही बेचने की सलाह दी। वही पतंग उड़ाने के शौकीन व्यक्तियों ने चाइनीज मांजे की खरीद नही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझे की आन लाइन खरीददारी ना करें। अगर ऐसे में कोई दुर्घटना घटित हो गई तो चाइनीज मांझे का उपयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।


बताते चले कि हरिद्वार में विगत दिनों कुछ लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गई। कुछ लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। जिसके बाद जनता की ओर से चाइनीज मांझे का विरोध शुरू हो गया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने जनता को चाइनीज मांझे की जद से बाहर निकालने की पहल शुरू की। इसी के चलते उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में पतंग विक्रेताओं के साथ एक बैठक की और उनको सुझाव दिए। पतंग विक्रेताओं ने पुलिस को सहयोग करने का भरोसा देते हुए कहा कि वह चाइनीज मांझा ना बेचे तब भी खरीददार आन लाइन बुकिंग करके मांझा मंगा लेंगे। ऐसी स्थिति में पुलिस कैसे हल निकालेंगी। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस जनता को मीडिया के माध्यम से जागरूक करेंगी। ताकि सभी लोग चाइनीज मांझे का प्रयोग ना करें। अगर उसके बाद भी कोई घटना घटित होगी तो आरोपियों को चिंहित कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी एक के मनोरंजन के लिए किसी की जिंदगी को खतरे में नही डाला जा सकता है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने दुकानदारों से सहयोग करने का भरोसा लिया और जनता से भी सहयोग करने की अपील की।

बैठक के दौरान पंतग विक्रेता कमल पुत्र सीताराम निवासी कैतवाडा ज्वालापुर हरिद्वार, राजेश पुत्र बलदेव निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, विमल पुत्र जगदीश निवासी मौ0 मेहतान ज्वालापुर हरिद्वार, शिव पुत्र ओमदत्त निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, आशुतोष पुत्र यशपाल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, भोला पुत्र अनिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, नवीन पुत्र उत्तम निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार, अकिंत पुत्र रामअवतार निवासी लोधामंड़ीज्वालापुर हरिद्वार, मोन्टू पुत्र सहराज निवासी कैतवाडा ज्वालापुर हरिद्वार, दानिश पुत्र लथपत्त ज्वालापुर हरिद्वार आदि मौजूद रहे।