चोरी की पिस्टल व चोरी की कार, व्यापारी का वार, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। कर्ज में डूबा एयर फोर्स का जवान प्रदीप हीरा कारोबारी अनिल अरोड़ा से दो करोड़ की फिरौती और किडनैपिंग का मास्टर माइंड है। दो करोड़ की फिरौती लेने के लिये उसने अपने दोस्त राशिद को शामिल किया। मोहसिन को किडनैपिंग के खेल में जोड़ा। राशिद ने हीरा कारोबारी अनिल अरोड़ा के पास पैंसा होने की जानकारी दी। जिसके बाद तीनों ने करनाल से एक कार चोरी की और चोरी का ही पिस्टल का खरीदा।


एसपी सिटी ममता वोहरा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपहरणकर्ताओं से गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने खुलासा कि एयर फोर्स में काम करने वाला प्रदीप ही मास्टर माइंड है। प्रदीप ने अपने काफी खर्च बढ़ा लिये थे। जिसके चलते प्रदीप पर कर्ज हो गया था। इस कर्ज को चुकाने के लिये उसने दोस्त राशिद और मोहसिन से मिलकर अपहरण और फिरौती का ताना बाना बुना। राशिद ने अनिल अरोड़ा के घर पर कार्य किया था। जिसके कारण अनिल अरोड़ा राशिद को पहचानता था। राशिद के बुलाने पर अनिल गाड़ी में आकर बैठ गया। अनिल के कार में आने के बाद उसका अपहरण कर दो करोड़ की रकम की डिमांड की गई। प्रदीप ने बताया कि उसका कोई इरादा हत्या करने का नहीं था। लेकिन गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। पुलिस से बचने के लिये वह हरिद्वार पहुंचे और शहर में घुस गये। यहां उनका पीछा हरिद्वार पुलिस ने करना शुरू कर दिया।