नवीन चौहान
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के पंच परमेश्वर मंगलवार को सांयकाल शुभ मुहर्त में ग्राम काॅगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम से नगर प्रवेश के लिए कूच कर गए। रमता पंचो के नगर प्रवेश पर जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन ने अलग अलग संतो का माल्यापर्ण कर स्वागत गया। ये पंच परमेश्वर शुक्रवार से ही यहा डेरा डाले हुये थे। श्रीमहंत रमता पंच भल्ला गिरि 13 मढी, श्रीमहंत आनंदपुरी 16 मढी,श्रीमहंत रमणगिरि 14 मढी,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती 4 मढी, अष्टकौशल श्रीमहंत भारद्वाज गिरि, श्रीमहंत शरदभारती, श्रीमहंत चेतनगिरि, श्रीमहंत महेन्द्रपुरी की अगुवाई में पंचपरमेश्वर पूरे लाव-लश्कर के साथ देर शाम पाण्डेवाला ज्वालापुर पहुंचे, जहां दत्तात्रेय भगवान के मन्दिर की स्थापना कर शिविर स्थापित कर दिया। काॅगड़ी गाॅव से कूच करने से पूर्व रमता पंचों की आगवानी के लिए अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज, पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहनगिरि महाराज, श्रीमहंत उमाशंकर भारती, उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत गणपतगिरि, श्रीमहंत शैलेन्द्रपुरी, श्रीमहंत मछन्दरपुरी, श्रीमहंत पूर्णागिरि, श्रीमहंत सिद्वेश्वरगिरि, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती, श्रीमहंत बलराज गिरि, श्रीमहंत कर्णपुरी, श्रीमहंत विजयगिरि, श्रीमहंत हीरापुरी, श्रीमहंत अशोकगिरि, थानापति नीलकंठगिरि,थानापति रणधीर गिरि के नेतृत्व में हजारों नागा सन्यासियों तथा नागरिकों ने अखाडे के इष्टदेव की पूजा अर्चना की। दोपहर के भण्डारे के पश्चात खिचड़ी भोज का आयोजन कर पंचपरमेश्वर को वहां से रवाना किया गया। प्रशासन द्वारा नगर प्रवेश के पूरे मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। रमता पंच काॅगड़ी ग्राम से चण्डीघाट,चण्डी चौक से ललतारौ, बाल्मीकि चौक से बिल्वकेश्वर मार्ग से हिलवाईपास मार्ग से भगतसिंह चौक पहुंचे, जहां से भेल मध्य मार्ग से फाउण्डी गेट के सामने धीरवाली के रास्ते पाण्डेवाला पहुंचे। रमता पंचो का दुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट,ललतारौ पुल पर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों ने पुष्पवर्षा और मालयापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया। रमता पंचो के साथ चल रहे नागा सन्यासियों ने पूरे मार्ग में हर हर महादेव के नारों से वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था। वही जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं एसएसपी सैन्थिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में चण्डीघाट पुलिस चौकी के निकट संतो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया, जबकि मेला प्रशासन की ओर से चण्डी चौक पर रमता पंचो का भव्य स्वागत मेलाधिकारी दीपक रावत एवं मेला एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया। रमता पंचो के पाण्डेवाला पहुंचने पर श्रीगंगा सभा, पण्डा समाज के साथ साथ स्थानीय नागरिकों,श्रद्वालुओं ने उनका जोरदार भव्य स्वागत किया।
जूूना अखाड़े के रमता पंचों का नगर प्रवेश, मेलाधिकारी व जिलाधिकारी ने किया स्वागत



