हजारों बहनों की मौजूदगी में दो मिनट का मौन, विधायक मदन कौशिक सहित नेताओं ने जताया शोक
न्यूज127
भारतीय जनता पार्टी, हरिद्वार विधानसभा द्वारा प्रेम नगर आश्रम में आयोजित रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम को उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने की सूचना मिलते ही स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से ठीक पहले सूचना मिली कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी जनहानि हुई है। नगर विधायक मदन कौशिक ने आपदा की सूचना के तत्काल कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी सभी उपस्थित बहनों ओर संगठन के तमाम लोगों को दी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते बादल फटने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रचारित हुई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया। मौके पर मौजूद नगर विधायक मदन कौशिक सहित सभी पदाधिकारियों और हजारों की संख्या में मौजूद बहनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से प्रभावितों की कुशलता की कामना की।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख नाम
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजन चतुर्वेदी, जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, कामिनी सडाना, संजना शर्मा, मंजू शर्मा, सरोज जाखड़, पार्षद सपना शर्मा, मोनिका सैनी, ममता नेगी, छवि त्यागी, मृदुला सिंघल, पूनम माकन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
मां गंगा से की प्रार्थना
कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने उत्तरकाशी की आपदा से प्रभावित सभी परिवारों की सुरक्षा और राहत कार्यों में सफलता की प्रार्थना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा संगठन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।