स्वच्छता ही सेवा-2023: डीपीएस के बच्चों ने किया श्रमदान




Listen to this article

नवीन चौहान.
डीपीएस रानीपुर के बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में मिलकर श्रमदान किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में 1 अक्टूबर को भारत सरकार के आह्वान पर गांधी जी को श्रद्धांजली देते हुए स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान के दौरान प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा की अगुवाई में डीपीएस रानीपुर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़चढ कर भागीदारी करते हुए श्रमदान किया।

शिक्षकों और बच्चों ने विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई करते हुए कचरा और अवांछित खरपतवार को हटा दिया।

इसके साथ ही स्वच्छता के लिए सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करने का संदेश देते हुए जन जन को जागरुक भी किया।