और खूबसूरत हुआ लच्छीवाला नेचर पार्क, लोकार्पण करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर ​स्थि​त लच्छीवाला नेचर पार्क का शनिवार की शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में वन विभाग की ओर से सभी तैयारी कर ली गई है।


नेचर पार्क लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे.

जबकि विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधानसभा के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

नेचर पार्क में लाइट एंड साउंड की भी व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथि इसका आनंद उठाएंगे।

वन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम