CM पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा अर्चना




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की सायं हरिद्वार स्थित डामकोठी के समीप मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा मोक्षदायनी और जीवनदायिनी हैं। हम जब भी अच्छे कार्य के लिए निकलते हैं या किसी अच्छे कार्य का संकल्प करते हैं तो हमेशा मां गंगा का स्मरण करते हैं। उन्होंने मां गंगा से सभी के कल्याण की भी प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं एवं बच्चों से भी मुलाकात की।