सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एसआईटी को सौंपी जहरीली शराब कांड की जांच




Listen to this article

नवीन चौहान
जहरीली शराब कांड में हुए नरसंहार के बाद उत्तराखंड की सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष के हमले के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस कांड की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया जायेगा। आईजी रेंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की जायेगी। जो पूरे प्रकरण की जांच करेंगी।
यूपी और उत्तराखं डमें जहरीली शराब पीने से सैंकड़ों लोगों की मौत के बाद विपक्ष हमलावर हो गया। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा और काफी हंगामा करते हुए कार्य बहिष्कार किया। जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन से बाहर आ गए और मीडिया को बयान जारी किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा।