न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती के अवसर पर ग्राम हेतमपुर स्थित मन्दिर पहुंचे। यहां उन्होंने सन्त शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने सन्त शिरोमणि रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास का जीवन बहुत प्रेरणादाई रहा है और उनके निमित्त पूरे राज्य में सन्त रविदास जयन्ती पर अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा ले और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ें। इस अवसर पर वह ग्राम हेतमपुर के संत रविदास मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान उनके साथ मौजूद रहे।
CM ने रविदास जयंती पर मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना


