सीएम योगी का फरमान, बिना मास्क लगाए घर से न निकले लोग




Listen to this article

संजीव शर्मा
शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना मास्क होगा। इसके लिए उन्होंने बताया कि यूपी सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी। खादी से तैयार ये स्पेशल मास्क, ग़रीबों को फ्री में मिलेगा। इसके साथ अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध होगा। खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल मास्क होगा।
बतादें दे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संकम्रण को लेकर लगातार बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ​यदि कोई लॉक डाउन का नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्वारंटाइन में भर्ती यदि कोई व्यक्ति मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करता है या इलाज के दौरान किसी तरह का व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सीएम योगी ने दिये हुए हैं।